मिड डे मील योजनार्न्तगत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों, मदरसो एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पाउडर मिल्क से तैयार दूध सप्ताह में दो बार उपलब्ध करवाया जायेगा । मिड डे मील योजनान्तर्गत “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को प्रारम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य विद्यालयों विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन, उपस्थिति मे वृद्धि, ड्रॉप-आउट को रोकना एवं पोषण स्तर में वृद्धि, व आवश्यक मेक्रो व माइक्रों न्यूट्रिएन्ट्स उपलब्ध करवाना है । इस योजना के अन्तर्गत पाउडर मिल्क का क्रय एवं आपुर्ति राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड (RCDF) के द्वारा किया जाना है ।

दूध वितरण :
आयुक्तालय मिड डे मील द्वारा जिले मे 101800 कि.ग्रा. पाउडर मिल्क का आवंटन किया गया है । राजस्थान को-ऑपरेटर डेयरी फेडरेशन लिमिटेड RCDF द्वारा आवंटन अनुसार पाउडर मिल्क की विद्यालयों तक डोर स्टेप डिलीवरी की जायेगी ।
प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा के तुरन्त पश्चात विद्यार्थियों को निम्नानुसार निर्धारित दो दिवस दूध उपलब्ध करवाया जायेगा । 1. मंगलवार 2. शुक्रवार
Note : उक्त निर्धारित दिवस को अवकाश होने की स्थिति मे अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध कराया जायेगा ।