मिड डे मील योजनार्न्तगत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों, मदरसो एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पाउडर मिल्क से तैयार दूध सप्ताह में दो बार उपलब्ध करवाया जायेगा । मिड डे मील योजनान्तर्गत “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को प्रारम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य विद्यालयों विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन, उपस्थिति मे वृद्धि, ड्रॉप-आउट को रोकना एवं पोषण स्तर में वृद्धि, व आवश्यक मेक्रो व माइक्रों न्यूट्रिएन्ट्स उपलब्ध करवाना है । इस योजना के अन्तर्गत पाउडर मिल्क का क्रय एवं आपुर्ति राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड (RCDF) के द्वारा किया जाना है ।

दूध वितरण :
आयुक्तालय मिड डे मील द्वारा जिले मे 101800 कि.ग्रा. पाउडर मिल्क का आवंटन किया गया है । राजस्थान को-ऑपरेटर डेयरी फेडरेशन लिमिटेड RCDF द्वारा आवंटन अनुसार पाउडर मिल्क की विद्यालयों तक डोर स्टेप डिलीवरी की जायेगी ।
प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा के तुरन्त पश्चात विद्यार्थियों को प्रतिदिन दूध उपलब्ध करवाया जायेगा ।
Important Formats :
Stock संधारण पंजिका : बाल गोपाल योजना के अंतर्गत उपलब्ध मात्रा + सप्लायर से प्राप्त मात्रा का स्टॉक मेंटेन करने के लिए Stock संधारण पंजिका का संधारण किया जाना चाहिए। इस पंजिका को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें :दुग्ध गुणवत्ता रजिस्टर: बाल गोपाल योजना के अंतर्गत प्रतिदिन दूध पिलाने से पूर्व दूध के स्वाद एवं गुणवत्ता को परखा जाना चाहिए। इस बाबत रिकॉर्ड का संधारण करने के लिए दुग्ध गुणवत्ता रजिस्टर का संधारण किया जाना चाहिए। इस पंजिका को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें :
दुग्ध वितरण पंजिका: बाल गोपाल योजना के अंतर्गत प्रतिदिन दूध पिलाने से संबंधित रिकॉर्ड का संधारण करने के लिए दुग्ध वितरण पंजिका का संधारण किया जाना चाहिए। इस पंजिका को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें :
महिला अभिभावक अतिथि पंजिका : मिड-डे-मील कार्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 28.08.2023 से ही महिला अभिभावक अतिथि पंजिका का संधारण किया जाना है | इस पंजिका में आमंत्रित महिला अभिभावकों का साप्ताहिक कैलेंडर सप्ताह आरंभ होने के पूर्व ही तैयार कर लिया जाए। आमंत्रित महिला अभिभावकों को एक दिवस पूर्व अवश्य ही सूचित किया जाए। यदि अतिथि महिलाओं का दूध एवं भोजन से संबंधित कोई सुझाव / शिकायत हो तो क्रमश: दुग्ध गुणवत्ता रजिस्टर एवं भोजन स्वाद एवं गुणवत्ता रजिस्टर में टिप्पणी अंकित करवाकर उनके हस्ताक्षर / अंगूठा निशानी करवा ली जाए। साप्ताहिक कैलेंडर में नाम इस प्रकार से लिए जाएँ कि 1 से 5 / 8 तक के सभी विद्यार्थियों की अभिभावकों की बारी आ जाने के बाद ही पुन: प्रथम विद्यार्थी की अभिभावक का नाम आए। इस पंजिका को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें :
दुग्ध वितरण निर्देशिका : बाल गोपाल योजना के अंतर्गत प्रतिदिन दूध पिलाने से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए दुग्ध वितरण निर्देशिका जारी की गयी है । इस निर्देशिका को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें :