विभाग के मासिक वेबिनार “बात आपकी हमारी” में शत-प्रतिशत भागीदारी के संबंध में दिशा-निर्देश
विभाग के शासन सचिव महोदय द्वारा “बात आपकी हमारी” कार्यक्रम के ऐपीसोड-2 का प्रसारण विभागीय यूट्यूब चैनल पर किया जाना है। जिसका कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है :-📆17.07.22023 ⏰सायं 5:30 – 6:30 बजे
इस कार्यक्रम में शिक्षा सचिव महोदय द्वारा सभी शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ-साथ शिक्षक अपनी जिज्ञासाओं, शंकाओं व सुझावों को भी इस मंच के द्वारा शासन सचिव महोदय तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए विडियो के नीचे “Open” बटन पर क्लिक करें
इस क्रम में निर्देशित किया जाता है कि इस वेबिनार में उक्त समस्त शिक्षा अधिकारी / कार्मिक अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी दी जानी सुनिश्चित करावें । यदि कोई शिक्षक इस वेबिनार में तत्समय किसी भी कारणवश भाग नहीं ले पाता है तो संबंधित परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईईओ यह सुनिश्चित करेंगें कि सभी शिक्षकों द्वारा अगले दिवस उक्त वेबिनार देखा जाए। जिससे वेबिनार में साझा की गई समस्त उपयोगी जानकारी प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचे एवं इसका दूरगामी लाभ सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिल सके।
blo se mukti do mukti do
बिलकुल सही बात है