होम Chief Minister CM Live : मुख्यमंत्री बाल गोपाल एवं यूनिफ़ॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ...

CM Live : मुख्यमंत्री बाल गोपाल एवं यूनिफ़ॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ समारोह

0

शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में कार्यक्रम को लाइव दिखाना होगा

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफ़ॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ आज दिनांक 29-11-2022 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के माध्यम से किया जाएगा | इस समारोह के प्रसारण हेतु सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर मुख्यालय सूचना एवं प्राद्यौगिकी विभाग के वीसी रूम से कनेक्ट होंगे | वहीं समस्त जिला / ब्लॉक / PEEO / UCEEO एवं विद्यालयों में मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर / टीवी / प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से इस प्रसारण को लाइव दिखाएँगे | यह प्रसारण तीन माध्यमों से लाइव दिखाया जा सकेगा 👉 राजस्थान सरकार का वेब प्रसारण, फेसबुक तथा यूट्यूब | तीनों तरीकों से लाइव दिखाने की व्यवस्था इसी पृष्ठ पर की गयी है जिसे आप अपनी सुविधानुसार काम में ले सकते हैं |

1. राजस्थान सरकार के वेब प्रसारण पोर्टल से लाइव दिखाने के लिए निम्नांकित प्ले बटन पर क्लिक करें 👇 2. YouTube लाइव दिखाने के लिए निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें 👇 3. Facebook लाइव दिखाने के लिए निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें 👇
पिछला लेखRKSMBK एप्प📱के तीसरे चरण का लॉन्च : JD से लेकर संस्था प्रधान एवं शिक्षक स्तर तक online वेबिनार
अगला लेखRKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 16

Leave a Reply