Home Download संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पठन एवं ऑनलाईन क्विज

संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पठन एवं ऑनलाईन क्विज

1576
1
सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने अर्द्ध शासकीय पत्र प्रेषित कर अवगत करवाया है कि 26 नवम्बर, 2022 ( संविधान दिवस के अवसर पर राज्य के समस्त कार्यालयों व विद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया जायेगा। उद्देशिका का वाचन करने से पूर्व आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज करने होंगे तथा 23 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा चुननी होगी | विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करने के लिए निम्नांकित “Register Now” बटन पर क्लिक करें 👇
  • ☝️ उपरोक्त वेबसाइट पर अपनी जानकारी भरने के बाद “उद्देशिका पढ़ें Read The Preamble ” बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने संविधान की उद्देशिका प्रदर्शित हो जायेगी |
  • आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें !
  • अब आप पीले रंग के “मैनें उद्देशिका पढ़ ली है I have read the Preamble” बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपको पीले रंग का “Download Certificate” बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |

क्विज में भाग लें :

संविधान दिवस के क्विज में भाग लेने के लिए “Start Quiz” बटन पर क्लिक करें 👇
  • अब आप स्क्रीन खुलेगी उसमें आप नीले रंग के “Get Started” बटन पर क्लिक करें |
  • अब आप अपना नाम, ई-मेल तथा मोबाइल नंबर भरें |
  • अब आप अपना आयु समूह, लिंग, देश तथा राज्य का चयन करें |
  • अब बैंगनी रंग के “Start Quiz” बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपको एक-एक करके कुल 5 सवाल दिखाई देंगे, जिनमें से प्रत्येक के चार-चार संभावित उत्तर भी दिए गए हैं |
  • आप सबसे सही उत्तर के सामने के गोले (रेडियो बटन) पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार से पाँचों सवालों के उत्तर दें |
  • अब नीचे दिए गए हरे रंग के “Submit Quiz” बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपको “Are you sure to final Submission” चेतावनी दिखाई देगी |
  • यहाँ पर आप “OK” बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर “Thank You” का मेसेज आ जाएगा |
  • अब आप नीचे दिए गए “Download Certificate” बटन पर क्लिक करके क्विज में भाग लेने का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लें |
  • इसी के नीचे आपके द्वारा हल किये गए प्रश्नों के जवाब भी मिल जायेंगे |
  • इसमें यह भी दिखाया जाएगा की आपने क्या उत्तर दिया था और इसका सही उत्तर क्या है !

इस क्विज में सभी अध्यापक भाग लें तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भी भाग लेने हेतु प्रेरित करें !

1 COMMENT

Leave a Reply