प्रपत्र संशोधन मार्गदर्शन पोर्टल लिंक : RBSE documents, Correction process, Rajasthan Board of Secondary Education, Document correction, Application for correction, Errors in RBSE documents, Name correction, Date of birth correction, Address correction, Parent’s name correction, Document verification, Affidavit for correction, Supporting documents for correction, RBSE board office, Online correction process, Offline correction process, Correction fee, Correction timeline, Reverification of documents, Grievance redressal for correction,
पोर्टल परिचय : यह पोर्टल छात्रों को कक्षा 10 व 12 के दस्तावेजों में सुधार की सुविधा के लिए बनाया गया है। यह पोर्टल छात्रों को अपने दस्तावेज़ घर से बोर्ड को भेजने और संशोधन बाबत जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है कि उनका वांछित सुधार संभव है या नहीं। यह पोर्टल यह सुनिश्चित नहीं करता है कि वांछित सुधार किया ही जाएगा।
इस पोर्टल का उपयोग करने के निर्देश : सभी फ़ील्ड ठीक से भरे जाने चाहिए और दिए गए स्थान पर वांछित सुधार का वर्णन किया जाएगा।
संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज : आप निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें –
1. एस.आर. (Scholar Register) की प्रति । प्राचार्य द्वारा प्रमाणित2. 8वीं बोर्ड की मार्कशीट (यदि उपलब्ध हो)।
3. 10वीं बोर्ड की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
4. 12वीं बोर्ड की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
5. पिछले स्कूल का स्थानांतरण प्रमाणपत्र (T.C.) (यदि लागू हो)
6. संबंधित शाला का प्रवेश आवेदन पत्र।
7. स्कूल का पत्र।
सभी दस्तावेजों को प्रमाणित कर एक P.D.F. फाइल में संलग्न किया जाएगा। कृपया ध्यान दें कि PDF का साइज़ 20MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए तथा स्कैन किये गए दस्तावेज साफ़ एवं सुपाठ्य होने चाहिए | दस्तावेजों में संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया : दस्तावेजों में सुधार के लिए हमें सबसे पहले नीचे दिए गए Apply बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा 👇 फॉर्म को भरने के साथ ही उपर्युक्त वर्णित दस्तावेजों की जो पीडीएफ हमने बनायी थी उसे भी अपलोड करना होगा | अब हम Submit Query बटन पर क्लिक करेंगे | अब यदि आपके दस्तावेजों में सुधार संभव होगा तो तीन कार्य दिवस के भीतर आपको आपके द्वारा दिए गए ई-मेल एड्रेस पर प्राप्त हो जाएगा | यदि आपको दस्तावेज संशोधन फॉर्म स्वीकार होने का ई-मेल प्राप्त हो गया हो तो अब आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके लिए निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें 👇 उपर्युक्त फॉर्म को भरते समय आपको आधार कार्ड की प्रति भी अपलोड करनी होगी | अत: आप अपने आधार कार्ड की स्कैन प्रति तैयार रखें | फॉर्म को भरकर save बटन पर क्लिक करें | भरे गए फॉर्म को एक बार फिर से जांचें और सब कुछ सही होने पर Continue पर क्लिक करते हुए भुगतान करें | सफल भुगतान की प्राप्ति रशीद का प्रिंट ले लें अथवा PDF के रूप में सहेज लें | अब आपको 15 दिवस के भीतर आपके पते पर आपको संशोधित दस्तावेज प्राप्त हो जायेंगे |