होम App Digital Praveshotsav App : Download Now !

Digital Praveshotsav App : Download Now !

1669
3

Digital डोर टू डोर सर्वे के लिए एंड्राइड एप एवं इसे चलाने के लिए उपयोगी वीडियोज : digital praveshotsav app download now Experience the transformative power of education technology with cutting-edge e-learning platform. Comprehensive online education system is designed to deliver seamless digital learning experiences, bringing the virtual classroom to life. Through our education app, students can access a wealth of educational resources and engage in interactive learning experiences. The new platform will integrate school management software and a student management system to streamline administrative tasks and enhance organizational efficiency. It prioritize effective parent-teacher communication to foster collaboration and support student success. With learning management system, teachers can create personalized learning journeys tailored to individual student needs. Explore the education portal, where students can access a variety of resources and materials. Prepare for exams with online exam platform, providing a convenient and secure way to assess knowledge and progress. Embrace the power of interactive learning and leverage classroom technology to enhance engagement and academic outcomes. Join this exciting journey as we revolutionize education and empower learners through the seamless integration of education technology and digital learning. sso id, sso id portal, digital praveshotsav app download link, digital praveshotsav app download apk, digital praveshotsav app rajasthan,

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2023-24 में शिक्षा से वंचित बच्चों के चिह्नीकरण के कार्य में “मोबाइल एप” का उपयोग लिए जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश :

प्रतिवर्ष शिक्षा से वंचित बच्चों को उनकी आयु अनुरूप कक्षा में नामांकन करवाए जाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संचालित किया जाता है। विगत सत्रों की भांति सत्र 2023-24 में भी शिक्षकों के माध्यम से सर्वे कार्य करवाए जाने हेतु परिषद कार्यालय से पत्रांक रास्कूशिप / जय / वैशि / प्रवेशो. / F-31C / 2023-24 / 1905 दिनांक 14 जून, 2023 जारी किए जा चुके हैं। वर्तमान सत्र में सर्वे कार्य में शिक्षकों द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्रों को नवीन तकनीकी के साथ जोड़ा गया है ताकि कार्य में सुधार के साथ उसे गति प्रदान की जा सके।

1) मोबाइल एप उपयोग लिए जाने के सम्बन्ध में :

● वर्तमान सत्र में किए जाने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सर्वे के दौरान चिह्नित किए जाने वाले शिक्षा से वंचित बच्चों की सूचना मोबाइल एप के माध्यम से की जानी है।
● मोबाइल एप को प्ले स्टोर से “Digital Praveshotsav” एप के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं।
● मोबाइल एप में अधिकांश वही सूचनाएं प्रविष्ट की जानी है, जो सर्वे प्रपत्र में भरी जाती है।
● मोबाइल एप को उपयोग लिए जाने हेतु आपको शालादर्पण पोर्टल पर मैन्यूअल बुक विडियो क्लिप एवं संस्था द्वारा उपलब्ध करवाये गये हेल्प डेस्क के मोबाईल नं. उपलब्ध करवाये जायेंगे ।
● शिक्षकों द्वारा द्वितीय चरण से ऑफ लाईन सर्वे कार्य की सूचना की प्रविष्टि शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं करवाई जाएगी ना ही मान्य होगी। अतः सभी सर्वेकर्ता शिक्षकों को अपने मोबाइल में उक्त मोबाइल एप को डाउनलोड करना अनिवार्य होगी।

2) सर्वे कार्य के सम्बन्ध में :

● प्रथम चरण के सम्बन्ध में – मोबाइल एप का उपयोग प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण में दिनांक 30 जून, 2023 से 01 जुलाई, 2023 तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय स्थित किसी एक उच्च माध्यमिक विद्यालय (स्वविवेक के आधार पर चयन ) के द्वारा किया जाना सुनिश्चित करें। शेष विद्यालयों में गत सत्रों की भांति ऑफ लाईन सर्वे किया जाए।
● प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में समस्त श्रेणी के राजकीय विद्यालयों में मोबाइल एप का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा।

Digital Door to Door Survey App


सर्वे कर्त्ता मोबाइल एप ‘Digital Praveshotsav’ को निम्नांकित इनस्टॉल करें बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें :
☝️ उपरोक्त एप को इनस्टॉल करने के बाद आप Digital door to door survey कर पायेंगे ।

Digital Praveshotsav हेतु उपयोगी विडियोज

सर्वे कर्त्ता मोबाइल एप ‘Digital Praveshotsav’ से संबंधित विडियो देखने के लिए “विडियो देखें” बटन पर क्लिक करें :






⚠️ Correction Options !
Digital Praveshotsav App में एडिट / डिलीट / रिसेट करने के लिए सबसे पहले निम्नांकित “Unlock Data Now” बटन पर तथा ऑफलाइन सर्वे में 0 ड्रॉपआउट एंट्री को लॉक करने के लिए “Lock 0 Dropout” बटन पर क्लिक करें, उसके बाद वांछित जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक करें , 👇




डिजिटल प्रवेश उत्सव एप में ऑफलाइन सर्वे तथा 00 ड्रॉप आउट को लॉक करने के लिए आवेदन इस पर भैजे praveshotsav2.0@gmail.com डिजिटल अप में डाटा अनलॉक करने के लिए bismruti.abraham@educategirls.ngo

3 टिप्पणी

Leave a Reply