सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक : DIKSHA Training 2023 के अंतर्गत NISHTHA आधारित Senior Secondary स्तर के समस्त प्रशिक्षणों के डायरेक्ट लिंक
राजस्थान के राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संस्थान SIERT उदयपुर के द्वारा कक्षा 11 एवं 12 में अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों एवं व्याख्याताओं के प्रशिक्षण के लिए कुल 12 मोड्यूल लॉन्च किए गए हैं । इन मोड्यूल्स को दीक्षा एप अथवा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पूर्ण किया जाना है । इन कोर्स में से प्रथम छह (1 से 6) मोड्यूल्स को 31 जनवरी तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा| मोड्यूल संख्या 1 से 6 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 25 जनवरी तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है । वहीं 7 से 12 मोड्यूल्स को 28 फरवरी तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा| मोड्यूल संख्या 7 से 12 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 25 फरवरी तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है । कृपया ध्यान दें की अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा । अर्थात् आपको निर्धारित टाइमलाइन में ही कोर्स को पूरा करना है ।
किस-किसको करना होगा यह कोर्स ?
DIKSHA Training 2023 के अंतर्गत NISHTHA आधारित Senior Secondary स्तर के DIKSHA प्रशिक्षण को कक्षा 11 एवं 12 में अध्यापन करवाने वाले सभी शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को पूर्ण करना आवश्यक होगा । नीचे सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक के साथ यह सूचना भी चस्पा की जा रही है कि किस मोड्यूल को कौन-कौनसे शिक्षकों द्वारा पूर्ण किया जाना है ।
कोर्स कैसे शुरू करें ?
इन कोर्सेज को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें 👇 ☝️ उपरोक्त एप को इनस्टॉल करने के बाद आप अपने सभी मोड्यूल पूरे कर पायेंगे ।
दीक्षा एप इनस्टॉल करने के बाद आपको login with state system का उपयोग करते हुए एप में लॉग इन करना है । कृपया ध्यान दें की लॉग इन करते समय आपको शालादर्पण की 7 अंकों वाली स्टाफ ID एवं उसका पासवर्ड काम में लेना है । अन्यथा मोबाइल / ई-मेल से लॉग इन करके कोर्स पूरा करने पर आपकी प्रगति रिकॉर्ड नहीं की जायेगी । यदि आपको लॉग इन करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप निम्नांकित “Login with state system” बटन पर क्लिक करके अपना राज्य चुनते हुए लॉग इन करें 👇
सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक :
एप में जाकर प्रशिक्षण मोड्यूल को ढूँढना बेहद पेचीदगी भरा काम होता है इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने यहाँ पर सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए हैं । कृपया ध्यान दें की सभी मोड्यूल हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं अत: आप अपनी पसंद की भाषा के कोर्स में अपना पंजीयन कर लें | हिंदी माध्यम के लिए संबधित कोर्स के साथ वाले नीले रंग के “Open” बटन पर क्लिक करें तथा English माध्यम के लिए लाल रंग के “Open” बटन पर क्लिक करें | क्लिक करते ही वह मोड्यूल खुल जाएगा ।
1 से 31 जनवरी 2023 (पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023) तक पूरे किए जाने वाले मोड्यूल्स :
1. RJ_SEC_01_1_पाठ्यचर्या_और_समावेशी_कक्षा (नीला Open बटन)1. RJ_SEC_01_1_Curriculum_and_Inclusive_Classrooms (लाल Open बटन)
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
2. RJ_SEC_02_1_पठनपाठन_और_मूल्यांकन_में_सूचना_प्रौद्योगिकी_तकनीक_की_भूमिका (नीला Open बटन)
2. RJ_SEC_02_1_ICT_in_Teaching_Learning_and_Assessment (लाल Open बटन)
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
3. RJ_SEC_03_1_शिक्षार्थियों_के_समग्र_विकास_के_लिए_व्यक्तिगत_सामाजिक_गुणों_का_विकास (नीला Open बटन)
3. RJ_SEC_03_1_Personal_Social_Qualities_for_Holistic_Development (लाल Open बटन)
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
4. RJ_SEC_04_1_कला_समेकित_शिक्षा (नीला Open बटन)
4. RJ_SEC_04_1_Art_Integrated_Learning (लाल Open बटन)
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
5. RJ_SEC_05_1_माध्यमिक_स्तर_के_शिक्षार्थियों_को_समझना (नीला Open बटन)
5. RJ_SEC_05_1_Understanding_Secondary_Stage (लाल Open बटन)
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
6. RJ_SEC_06_1_स्वास्थ्य_और_कल्याण (नीला Open बटन)
6. RJ_SEC_06_1_Health_and_Well_being (लाल Open बटन)
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
1 से 28 फरवरी 2023 (पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023) तक पूरे किए जाने वाले मोड्यूल्स :
7. RJ_SEC_07_विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशनइस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
8. RJ_SEC_07_विद्यालय नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
9. RJ_SEC_09_व्यावसायिक शिक्षा
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
10. RJ_SEC_10_विद्यालय आधारित आकलन
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
11. RJ_विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
12. RJ_SEC_12_खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र
इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए नीचे दिए गए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇
मॉड्यूल एक अभी तक ओपन नही हो रहा है
will be start shortly 👍
Modual 1start nahi ho raha
Module 1 open nhi ho rha
Module 1 start kb hoga
Module Ek Aaj Tak start Nahin Hua Hai, aur yah 13 course Karne Ki Baat kah rahe hain vah 13 Wan course Kaun Sa Hai Uska Bhi abhi tak pata nahin hai, bagair Tera course complete kiye yah ₹1000 Nahin Denge