होम 2023-24 पशुपालन में द्विवर्षीय डिप्लोमा | Exam Time Table | https://rajuvas.org

पशुपालन में द्विवर्षीय डिप्लोमा | Exam Time Table | https://rajuvas.org

4697
0

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2023-24 हेतु दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिनांक 28.10.2023 प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है।

📚 शैक्षणिक योग्यता
Educational Qualification : विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology / Agri. Biology / Agri. Zoology & Agri. Botany / Zoology & Botany as one of the optional subjects) के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा। वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है। (1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर । अन्य किसी अवैधानिक, स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।

👥 आयु सीमा
Age Limit : अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसम्बर 2023 को न्यूनतम 17 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यार्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

🔍 चयन प्रक्रिया
Selection Process : अभ्यार्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश / आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श ( काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान चयन वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।

📝 DAH 2024 Online Form

Exam : DAH Entrance Exam |  Year : 2024 |  Last Date : 18.Nov.2023

Animal Husbandry Diploma 2024 Online Application : Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (RAJUVAS) द्वारा DAH Diploma in Animal Husbandry 2024 हेतु ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ कर दिए गए हैं | Diploma in Animal Husbandry 2024 Online Application Form के बारे में RAJUVAS ने कहा है कि फॉर्म 3 नवंबर से 18 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकेंगे | अभ्यर्थी DAH 2024 हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नांकित Apply Now बटन पर क्लिक करें 👇


⚠️ DAH 2024 हेतु फीस का भुगतान 18 नवंबर की मध्यरात्रि तक किया जा सकेगा

Leave a Reply