केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एप का उद्देश्य करदाताओं को एआईएस और टीआईएस के बारे में जानकारी देना है। यह करदाताओं को विभिन्न स्त्रोतों से से उपलब्ध जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराएगा।

सीबीडीटी ने बयान जारी कर एप के बारे में दी जानकारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एप का उद्देश्य करदाताओं को एआईएस और टीआईएस के बारे में जानकारी देना है। यह करदाताओं को विभिन्न स्त्रोतों से से उपलब्ध जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराएगा। आयकर विभाग ने कहा है कि एआईएस एप को लॉन्च करने का उद्देश्य विभाग कर की प्रक्रिया को सुगम बनाना और करदाताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करना है।
पैन नंबर डालकर करदाता कर सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन
इस एप को इंस्टॉल करने के बाद करदाताओं को इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उन्हें अपना पैन नंबर उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसकी प्रविष्टि कर वे अपने अकाउंट को ऑथेंटिकेट कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के बाद करदाताता एप पर अपनी गोपनियता सुनिश्चित करने के लिए चार डिजिट का पिन नंबर सेट कर सकेंगे। करदाता इस मोबाइल एप के जरिए वार्षिक सूचना विवरण (AIS) और करदाता सूचना ब्यौरा (TIS) की जानकारी ले सकेंगे। ये सेवाएं आयकर विभाग की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराईं जाएंगी। करदाता मोबाइल एप ‘AIS for Taxpayers’ को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे। आयकर विभाग के इस एप को इनस्टॉल करने के लिए निम्नांकित इनस्टॉल करें बटन पर क्लिक करें : ☝️ उपरोक्त एप को इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी टैक्स संबंधी समस्त जानकारी देख पायेंगे ।
एप को एक्टिवेट कैसे करें ?
आयकर विभाग के इस एप को एक्टिवेट करने के लिए एप को ओपन करें |
Get started पर क्लिक करें
PAN & Date of birth भरें
Agree to terms पर क्लिक करें
Proceed पर क्लिक करें
Enter mobile number and email ID linked with pan card
Proceed पर क्लिक करें
Confirm पर क्लिक करें
Enter OTP from mobile and email
Verify पर क्लिक करें
Choose 4 digit m pin
Next पर क्लिक करें
Confirm Choose 4 digit m pin
Confirm पर क्लिक करें
Login पर क्लिक करें
Enter m pin for login
Click on Annual Information Statement (AIS)
Click on ok
अब आप सभी प्रकार की टैक्स संबंधी जानकारी देख पायेंगे ।