समस्त शिक्षा अधिकारी / कार्मिक अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी दी जानी सुनिश्चित करावें । यदि कोई शिक्षक इस वेबिनार में तत्समय किसी भी कारणवश भाग नहीं ले पाता है तो संबंधित परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईईओ यह सुनिश्चित करेंगें कि सभी शिक्षकों द्वारा अगले दिवस उक्त वेबिनार देखा जाए। जिससे वेबिनार में साझा की गई समस्त उपयोगी जानकारी प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचे एवं इसका दूरगामी लाभ सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिल सके।