होम 2023-24 No Bag Day Activities : बस्ता मुक्त दिवस गतिविधियाँ

No Bag Day Activities : बस्ता मुक्त दिवस गतिविधियाँ

0

सत्र 2023-24 में प्रत्येक शनिवार को आयोजित किये जाने वाले No Bag Day / बस्ता मुक्त दिवस को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का संपूर्ण विवरण

  1. माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा गत 20 फरवरी, 2020 को राज्य विधानसभा में बजट भाषण के दौरान शिक्षा विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं (बिन्दु संख्या 97) के अन्तर्गत समस्त सरकारी विद्यालयों में शनिवार के दिन “No Bag Day” रखे जाने और उस दिन कोई अध्यापन कार्य नहीं किए जाने बाबत निर्णय की घोषणा की गई थी । उक्त क्रम में इस सत्र : 2023-24 से प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को “बस्ता मुक्त दिवस मनाया जाना है ।
  2. “No Bag Day” का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं अन्तर्निहित क्षमताओं को पहचान कर अध्ययन अध्यापन के पारम्परिक तरीकों से इत्तर सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आन्नददायी बनाना है।
  3. इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थी स्कूल बैग के बिना विद्यालय आएंगे।
  4. यह दिवस विद्यालय के कार्य दिवसों में गिना जाएगा लेकिन विषयवार कालांश निर्धारण अलग से जारी किया जाएगा ।
  5. प्रत्येक शनिवार को कक्षा स्तर के अनुसार थीम आधारित निम्नलिखित गतिविधियां करवाई जानी है –

क्र.सं.

शनिवार

थीम

1.

प्रथम

राजस्थान का पहचानों

2.

द्वितीय

भाषा कौशल विकास

3.

तृतीय

खेलेगा राजस्थान–बढ़ेगा राजस्थान



4.

चतुर्थ

मैं वैज्ञानिक बनूंगा

5.

पंचम

बाल – सभा मेरे अपनों के साथ

 

  1. “No Bag Day” के दिन आनंददायी तरीके से सीखने-सिखानें की प्रक्रिया कक्षावार न होकर निम्नांकितानुसार कक्षा समूहवार होगी –

क्र.सं.

समूह का नाम

कक्षा वर्ग

1.

अंकुर

कक्षा 1 से 2

2.

प्रवेश

कक्षा 3 से 5

3.

दिशा

कक्षा 6 से 8



4.

क्षितिज

कक्षा 9 से 10

5.

उन्नति

कक्षा 11 से 12

7. 15 अगस्त, 26 जनवरी व 2 अक्टूबर के अतिरिक्त शिविरा पंचांग में दर्शाए गए / मनाए जाने वाले समस्त उत्सव जयन्तियां सम्मिलित है। वर्तमान सत्र में प्रत्येक शनिवार को “बस्ता मुक्त दिवस ही शिविरा पंचांग में सम्मिलित गतिविधियों / कार्यक्रमों / क्रियाकलापों के आयोजन “No Bag Day” हेतु निर्धारित समय सारिणी में से 40 मिनट का समय निकालकर विद्यालय संचालन के अंतिम समय में आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त, 26 जनवरी तथा 02 अक्टूबर के उत्सव पूर्व की भांति उसी दिन को ही मनाए जाएंगे।

  1. सम्पूर्ण सप्ताह (सोमवार से रविवार) के दौरान पड़ने वाले उत्सवों / जयंतियों का विधिवत आयोजन सप्ताह में “बस्ता मुक्त दिवस” (शनिवार) को समारोहपूर्वक किया जाए, जिसके लिए रूप रेखा का निर्माण एवं पूर्व तैयारी सम्बन्धित शिक्षकों एवं आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विद्यार्थियों द्वारा उक्त शनिवार से पूर्व की जाए ।
  2. बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने के कारण समस्त बाल सभाएं, मासिक स्टाफ बैठक, अभिभावक–शिक्षक बैठक (PTM). SDMC/SMC की कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक (वर्तमान में प्रतिमाह अमावस्या को आयोज्य), मीना – राजू / गार्गी मंच की बैठक इत्यादि कार्यक्रम भी “बस्ता मुक्त दिवस” (शनिवार) के अवसर पर आयोजित किया जाए। माह के अंतिम शनिवार को उत्सव / जयन्ती / बाल सभा आयोजित करने के उपरान्त समस्त राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा 40 मिनट स्वैच्छिक श्रमदान किया जाएगा।
  3. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर तथा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (RSCERT), उदयपुर तथा विभिन्न अभिकरणों इत्यादि एवं विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियो में सृजनात्मक कौशल विकास तथा वैज्ञानिक अभिवृत्ति एवं अभिरूचि विकास के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर शनिवार को ही आयोजित करवाई जाएं ।
  4. “बस्ता मुक्त दिवस” (शनिवार) के अवसर पर आयोजित होने वाले उत्सवों में विद्यार्थियों के

सर्वांगीण विकास को धान में रखते हुए विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों यथा- खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, निबन्ध – लेखन इत्यादि के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाए ।

12. प्रतिमाह एक बाल सभा में गांधीजी द्वारा प्रतिपादित “बुनियादी शिक्षा की अवधारणा” का ज्ञान विद्यार्थियों को देते हुए पारम्परिक घरेलू कुटीर उद्योग का व्यावहारिक प्रदर्शन करवाया जावे, जैसे मिट्टी के बर्तन या खिलौने बनाना, तकली कातना, चरखे का उपयोग इत्यादि । इस हेतु विद्यालय के आस-पास से आर्टिजन को विद्यालय में आमंत्रित किया जाकर प्रत्यक्ष प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाए।

  1. विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को सहशैक्षिक गतिविधियों में सम्मिलित किया जाए ।
  2. जेण्डर इक्विटी गतिविधि अन्तर्गत बालिका सशक्तिकरण हेतु समग्र शिक्षा द्वारा संचालित निम्नांकित दूरगामी और नियमित गतिविधियों को (शनिवारीय / गैर शनिवारीय गतिविधियों) निम्नानुसार संचालित किया जाए –

Part – 1

गतिविधि

लाभान्वित वर्ग

समय-सीमा

किशोरी सशक्तीकरण की गतिविधियां मीना राजू मंच एवं गार्गी मंच का संचालन

कक्षा 6 से 12 तक के समस्त विद्यार्थी

नो बैग डे के साथ

सुरक्षित एवं समावेशी विद्यालय वातावरण निर्माण एवं बाल सुरक्षा संरक्षा

कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थी

प्रति माह द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को एक कालांश



साइबर सुरक्षा एवं जिम्मेदार नेटीजन

कक्षा 6 से 12 तक की समस्त बालिकाएं

प्रति सप्ताह एक कालांश

Part – 2

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण

कक्षा 6 से 12 तक की समस्त बालिकाएं

15 दिवस प्रतिमाह ( 3 माह अगस्त से अक्टूबर में 45 दिवस निर्धारण)

“उपरोक्त गतिविधियों नो-बैग-डे दिवस को आवश्यकतानुसार किया जाना सुनिश्चित करावें”

  • No Bag Day को संचालित होने वाली अन्य गतिविधियाँ –

क्र.सं.

गतिविधि

समय-सीमा

1.

एक भारत श्रेष्ठ भारत संबंधित गतिविधियों का आयोजन

प्रत्येक माह का प्रथम शनिवार

2.

मानव क्लब गठित विद्यालयों में उपभोक्ता जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन (कक्षा 09 से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु ) ( समग्र शिक्षा)

प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार



3.

निपुण भारत से संबंधित गतिविधियों का आयोजन

प्रत्येक माह के तृतीय व चतुर्थ शनिवार

4.

सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन

जुलाई, सितम्बर, जनवरी माह के प्रथम शनिवार को कम से कम 2-2 घण्टे

5.

गुड टच बैड टच के प्रति समझ बढाने से संबंधित गतिविधियों का आयोजन

जुलाई, अक्टुबर व जनवरी माह के तृतीय शनिवार को कम से कम 2-2 घण्टे

पिछला लेखLive 📡 : Dial Future कार्यक्रम का शुभारंभ
अगला लेखCivil Service Exam 2024 की तैयारी कैसे करें ?

Leave a Reply