होम बिना श्रेणी SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन RTI आवेदन करना

SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन RTI आवेदन करना

166
0

Online RTI (Right To Information) through SSO (Single Sign On) portal

सूचना क्रान्ति के इस दौर में सूचना का आदान-प्रदान अब डिजिटल माध्यम से हो रहा है | आम लोगों के लिए किसी भी विभाग से जुड़ीं आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी जुटाने के लिए भारत सरकार के द्वारा “सूचना का अधिकार अधिनियम” लागू किया गया था | इस अधिनियम के अंतर्गत सभी सरकारी विभागों की जनता के प्रति जवाबदेहिता सुनिश्चित की गयी थी | इसके अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक सैन्य एवं गोपनीय मामलों को छोड़कर निजी अथवा जनहित में किसी भी विभाग से स्वयं के खर्च पर जानकारी प्राप्त कर सकता है |

किसी भी विभाग को पूरी तरह से भरे गए आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त अधिकतम एक माह के भीतर आवेदक को वांछित जानकारी मुहैया करवानी होती है | ऐसा नहीं किये जाने पर संबंधित विभाग की शिकायत / अपील की जा सकती है | आवेदक को जानकारी प्राप्त करने के लिए या तो सादे कागज़ पर प्रार्थना पत्र देना होता है अथवा वह निर्धारित प्रारूप भी प्रस्तुत कर सकता है | अब तक आवेदन की यह व्यवस्था केवल ऑफलाइन ही थी किन्तु डिजिटलाईजेशन के दौर में इसे भी ऑनलाइन पोर्टल पर शिफ्ट कर दिया गया है | अब आवेदक अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकता है |

ऑफलाइन आवेदन : सूचना का अधिकार अधिनियम

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए प्रार्थी एक सादे कागज़ पर प्रार्थना पत्र की भांति अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है | यदि आवेदक चाहे तो निर्धारित प्रारूप में भी संबंधित विभाग को अपनी प्रार्थना दे सकता है| हमारा यह निजी मत है कि आपको निर्धारित प्रारूप में ही अपना आवेदन देना चाहिए ताकि संबंधित कार्यालय को भी स्पष्ट हो सके कि आपको वास्तव में क्या जानकारी चाहिए ! निम्नांकित “Open” बटन पर क्लिक करके आप ऑफलाइन RTI आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं 👇
☝️उपरोक्त बटन पर क्लिक करके ऑफलाइन RTI आवेदन पत्र डाउनलोड करने के उपरांत इसे अच्छे तरीके से पढ़कर भरें | इसके बाद इसके साथ कम से कम 10 रुपये के पोस्टल स्टाम्प अटैच करके संबंधित कार्यालय को जमा करवाएं तथा पावती रसीद निश्चित रूप से प्राप्त करें | कृपया ध्यान दें कि आपकी सूचना जिस भी प्रारूप में होगी उसका शुल्क आपको अदा करना होगा |

ऑनलाइन RTI आवेदन : राजस्थान राज्य के विभागों के लिए

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है | राजस्थान राज्य के विभागों के लिए यह ऑनलाइन RTI आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है –
1. SSO पोर्टल के माध्यम से तथा
2. मोबाइल नंबर से RTI पोर्टल के माध्यम से
तो आइए जानते हैं ऑनलाइन RTI आवेदन के बारे में !

1. SSO पोर्टल के माध्यम से

SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन RTI आवेदन करने के लिए सबसे पहले निम्नांकित “Open” बटन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन RTI आवेदन हेतु SSO पोर्टल खोल लें उपरोक्त बटन पर क्लिक करने पर SSO पोर्टल खुल जाएगा |
अब आप सिटीजन एप्स में जाकर “RIGHT TO INFORMATION” पर क्लिक करें |
अब यहाँ जो फॉर्म खुलेगा, उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करें
अब जो नयी विंडो खुलेगी, उसमें आपको 4 टैब दिखाई देंगे 👇

आप इनमें से Application Submission बटन पर क्लिक कीजिए
अब आप Is BPL? * में हाँ / नहीं का चयन कीजिए
अब Department, District Office, Office और Officer का चयन कीजिए
अब नीचे के बॉक्स में Personal Info भरिये
अब नीचे बॉक्स में (यदि कोई हो तो) संबंधित दस्तावेज अपलोड कीजिए
अब Submit बटन पर क्लिक कीजिए | क्लिक करते ही आपके सामने Payment Gateway वाला पेज खुल जाएगा
अब आप किसी भी पेमेंट माध्यम का चयन करें |
अब 10 रुपये की राशि का कैश मेमो दिख जाएगा, अब आप “Proceed” पर क्लिक करें |
अब आप भुगतान पूर्ण करें | भुगतान होते ही आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त हो जायेगी
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन RTI आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है |

2. मोबाइल नंबर से RTI पोर्टल के माध्यम से

SSO पोर्टल पर Mobile नंबर के माध्यम से ऑनलाइन RTI आवेदन करने के लिए सबसे पहले निम्नांकित “Open” बटन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन RTI पोर्टल खोल लें उपरोक्त बटन पर क्लिक करने पर एक बॉक्स प्रदर्शित होगा जिसमें अपने मोबाइल नंबर भरकर “Get OTP” बटन पर क्लिक करें|
अब यहाँ OTP एवं कैप्त्चा फील्ड प्रदर्शित होगा जिनको आपको भरना है |
अब Login बटन पर क्लिक करें
अब जो नयी विंडो खुलेगी, उसमें आपको 4 टैब दिखाई देंगे 👇

आप इनमें से Application Submission बटन पर क्लिक कीजिए
अब आप Is BPL? * में हाँ / नहीं का चयन कीजिए
अब Department, District Office, Office और Officer का चयन कीजिए
अब नीचे के बॉक्स में Personal Info भरिये
अब नीचे बॉक्स में (यदि कोई हो तो) संबंधित दस्तावेज अपलोड कीजिए
अब Submit बटन पर क्लिक कीजिए | क्लिक करते ही आपके सामने Payment Gateway वाला पेज खुल जाएगा
अब आप किसी भी पेमेंट माध्यम का चयन करें |
अब 10 रुपये की राशि का कैश मेमो दिख जाएगा, अब आप “Proceed” पर क्लिक करें |
अब आप भुगतान पूर्ण करें | भुगतान होते ही आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त हो जायेगी
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन RTI आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है |

Leave a Reply