राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेल 2023 में लगभग 59 लाख प्रतिभागियों से शपथ लेने का गिनीज बुक रिकार्ड दर्ज करने का निर्णय लिया गया है । ऐसे लें ऑनलाइन शपथ
मोबाइल एप से शपथ लें :
सबसे पहले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल App डाऊनलोड करे 👇अब oath for Guinness world record पर क्लिक करे।
अब शहरी या ग्रामीण का चयन कर खिलाड़ी ID या आधार नम्बर से search करे।
अब शपथ ले एव शपथ ले चुके पर क्लिक करे।
✅ हो गई शपथ।
इस हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को मैच खेलने से पूर्व अपनी जनाधार / आधार/मोबाइल नं. / प्लेयर आई.डी. से Login कर शपथ लेनी है। इसके लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करके ग्रामीण / शहरी शपथ पोर्टल को खोल लें 👇
आवश्यकता होने पर खिलाडियों को शपथ लेने में UCEEO / PEEO / अन्य शिक्षकों द्वारा सहयोग किया जायेगा । प्रतिभागी को अपनी जनाधार / आधार / मोबाइल नं./प्लेयर आई.डी. से Login करना है तथा शपथ लेने हेतु | Agree Tab पर Click करना है। बस हो गयी ऑनलाइन प्रतिज्ञा ! आइये राजस्थान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और भी बड़ा बनाएं….
213593276303