होम Admission Rajasthan PTET 2023 : Counseling Form & Cut Off ! ptetggtu.com

Rajasthan PTET 2023 : Counseling Form & Cut Off ! ptetggtu.com

430
3

दो एवं चार वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए शानदार अवसर !!

ऑनलाईन आवेदन पत्र :- ऑनलाईन आवेदन पत्र अत्यन्त सावधानी पूर्वक भरकर उसका प्रिन्ट लें एवं परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड प्रति एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति अपने पास सुरक्षित संभाल कर रख लें। जिन्हें काऊंसलिंग के उपरान्त आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करवाना आवश्यक है। ऑनलाईन आवेदन के समय चयन किये गये दो जिलों में प्राथमिकता एवं केन्द्र की उपलब्धता पर ही परीक्षा केन्द्र आंवटित किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र आवंटन में समन्वयक, पीटीईटी-2023 एवं 04 वर्षीय बी.ए./बी.एससी बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2023 का निर्णय अन्तिम होगा। विस्तृत विज्ञप्ति के लिए निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें 👇

पात्रता

1. प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2023) : विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी-2023 की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशिका में उल्लिखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग तथा विधवा / तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

2. प्री.बी.ए./बी.एससी. बी.एड. 2023 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के समतुल्य घोषित एवं स्वीकृत बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग तथा विधवा / तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023 – 2024 के लिए दो वर्षीय बी. एड. पाठ्यक्रम तथा चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./ बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री- टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2023) एवं प्री.बी.ए./ बी.एससी. बी.एड. 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा दो एवं चार वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 5 अप्रेल है |
⚠️ PTET Counseling !
कृपया ध्यान दें कि अभ्यर्थी निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करके Counseling हेतु फार्म भर सकते हैं 👇

🔥 PTET 2023 : संभावित Cut Off

श्रेणी

पुरुष

महिला

General

350 से 370

330 से 350

OBC

340 से 350

320 से 340

SC

290 से 300

270 से 280

ST

280 से 290

260 से 270

EWS

310 से 330

300 से 310

MBC

320 से 340

310 से 320

आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ :

विवरण

तिथियाँ

प्रारंभ तिथि

15.03.2023

अंतिम तिथि

15.04.2023

आवेदन लिंक
(कृपया Open बटन पर क्लिक करें)

प्रवेश परीक्षा

21.05.2023

एडमिट कार्ड

Available Soon…

प्रश्न पत्र

Click to Download

उत्तर कुंजी

2 Year B.Ed. Answer Key

4 Year B.Ed. Answer Key

रिजल्ट

Available Soon…

Cut Off

Available Soon…

College

Allotment

Available Soon…

Vice Versa

 

3 टिप्पणी

Leave a Reply