💡अपने गूगल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए करें ये उपाय
गूगल अपने सर्वर पर अतिरिक्त प्रभार को कम करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है | इसके लिए कुछ गूगल एकाउंट्स को परमानेंटली डिलीट करने का बड़ा निर्णय लिया है | इस निर्नाने से न केवल गूगल का सर्वर स्पेस बचेगा बल्कि मेंटिनेंस के खर्चे भी काफी कम हो जायेंगे | ज्ञात रहे कि गूगल को प्रत्येक मुफ्त अकाउंट देने के बदले प्रतिवर्ष $6.12 यानी कि लगभग 510 रुपये प्रतिवर्ष खर्च करने पड़ते हैं | इस खर्चे से निजात पाने और भारी-भरकम मेंटिनेंस से बचने के लिए गूगल ने करोड़ों गूगल अकाउंट को हमेशा-हमेशा के लिए बंद करने का कड़ा निर्णय ले लिया है |
व्यक्तिगत या व्यावसायिक : कौनसे खाते होंगे बंद ?
गूगल फ़िलहाल के लिए व्यावसायिक खातों को डिलीट नहीं कर रहा है | इसका तात्पर्य यह है कि व्यक्तिगत खातों पर कैंची चलाई जा रही है | कुछ ही दिनों में गूगल व्यक्तिगत खातों को परमानेंटली डिलीटकरना शुरू कर देगा | हो सकता है कि आपका गूगल अकाउंट भी इस चपेट में आ जाये | इसके लिए आप निम्नांकित रूप से अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं |
क्या सभी गूगल अकाउंट डिलीट कर दिए जायेंगे ?
जी नहीं, सभी पर्सनल अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा बल्कि कुछ विशेष प्रकार के खातों को ही डिलीट किया जा रहा है | गूगल ने इसके लिए बहुत पहले से ही मई 2023 में ही घोषणा कर दी थी कि लंबे समय से एक्सेस नहीं किये गए खातों को ही बंद किया जाएगा | हम अक्सर गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल बना तो लेते हैं लेकिन महीनों तक उसे लॉग इन करके ही नहीं देखते हैं | गूगल द्वारा ऐसे खातों को अक्रिय मानकर बंद किया जा रहा है | यदि आपके पास भी ऐसा कोई जीमेल अकाउंट हैं तो कृपया सावधान हो जाइए क्योंकि आपका गूगल अकाउंट भी निशाने पर हो सकता है |
किस प्रकार बंद होंगे जीमेल अकाउंट ?
Google द्वारा Personal Gmail Account को बंद करने का एक क्रम निर्धारित किया गया है | जिसके अनुसार बंदीकरण के पहले चरण में उन Google Account को बंद किया जाएगा जिनको कि बनाने के बाद एक बार भी उपयोग नहीं लिया गया है | ऐसे खातों को गूगल बिना किसी चेतावनी के पहली फुरसत में ही बंद कर देगा | उसके बाद उन खातों का नंबर आएगा जिनको कि 2 साल या अधिक समय में एक बार भी Log In नहीं किया गया है | ऐसे खातों को बंद करने से पहले गूगल Gmail Account और Recovery Account पर चेतावनी Email भेजेगा तथा निश्चित समयावधि के भीतर लॉग इन नहीं करने पर डिलीट कर दिया जाएगा |
अपने Gmail Account को डिलीट होने से कैसे बचाएं ?
आपको अपने Gmail Account को डिलीट होने से बचाने के लिए विशेष भारी-भरकम इंतजाम करने की कतई आवश्यकता नहीं है | और ना ही आपको कोई Paid Membership लेकर पैसे चुकाने की आवश्यकता है | आप सरल से उपाय के द्वारा अपने Google Account को सुरक्षित रखकर डिलीट की लिस्ट में से हटा सकते हैं | इसके लिए आपको बस जितने भी Gmail Account हैं उनको 1 दिसम्बर से पहले-पहले लॉग इन करना होगा अन्यथा आपका अकाउंट Deletion की चपेट में आ सकता है | कृपया ध्यान दें कि आपको Google की सभी सेवाओं जैसे यूट्यूब, ड्राइव आदि पर अलग-अलग लॉग इन करने कि आवश्यकता नहीं है, केवल Gmail Account को लॉग इन करना ही पर्याप्त होगा |