माननीय शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा दिनांक 12.10.2022 को; रकेएसएमबीके एप के आकलन चरण (P1-फेज) को लॉन्च किया गया है। जिसके अन्तर्गत ओसीआर शीट की स्कैनिंग का कार्य किया जाना है। आकलन चरण के प्रारम्भ से पूर्व स्टूडेन्ट-टीचर मैपिंग कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। उक्त क्रम में स्टूडेन्ट–टीचर मैपिंग पूर्ण किये जाने के संबंध में वेवीनार का आयोजन किया जा रहा है।
● वेबीनार की दिनांक : 14.10.2022
● वेबीनार का समय : प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
● RKSMBK App राज्य स्तरीय वेबिनार Live : इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखना होगा 👇
☝️ आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त वेबीनार में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से उक्त चैट बॉक्स में लिखें ।
Good work