होम Assessment RKSMBK आकलन – 1 हेतु असेसमेंट रेडी बनें !

RKSMBK आकलन – 1 हेतु असेसमेंट रेडी बनें !

0

प्यारे शिक्षक साथियों, सादर नमस्कार !

आज से RKSMBKProgram के अंतर्गत प्रथम आकलन प्रारंभ होने जा रहा है । आकलन से पूर्व आपको निम्नांकित कार्य पूरे करने हैं :

एप को अपडेट करना – सबसे पहले आप अपने एप को अपडेट करें ताकि आप असेसमेंट रेडी बन सकें । NIC की टीम द्वारा यह एप अपडेट किया जा चुका है, आप भी अपने एप को नवीनतम संस्करण से अपडेट कर लें । एप को प्ले स्टोर से अपडेट करने के लिए निम्नांकित “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें तथा एप की apk फाइल डाउनलोड करने के लिए “Open” बटन पर क्लिक करें 👇

असेसमेंट रेडी बनें :

अब आप अपने अपडेटेड एप को ओपन करें
 अब आपके स्क्रीन पर “आकलन चरण अब शुरू हो गया है” लिखा हुआ आएगा ।
 नीचे लिखा होगा – उस कक्षा, विषय और विद्यार्थी का चयन करें जिसके लिए आप आकलन पूरा करना चाहते हैं, यहाँ आप हरे रंग के ▶️ निशान पर क्लिक करें ।
 यहाँ नीचे लिखा होगा – एप के माध्यम से विद्यार्थी के आकलन पत्र का फोटो लें, यहाँ आप हरे रंग के ▶️ निशान पर क्लिक करें ।
 यहाँ पर नीचे लिखा होगा – आकलन पत्र और एप पर विद्यार्थी का नाम सत्यापित करें और पुष्टि करें, अब आप हरे रंग के “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें ।

अब आपको अचीवमेंट सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं ।
अब “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें । बधाई 🥳 हो, अब आप पूरी तरह आप असेसमेंट रेडी बन चुके हैं ।

आकलन पत्र अपलोड करना :

आकलन पत्र अपलोड करने के लिए वही प्रक्रिया अपनाएँ जो कि आपने अभ्यास पत्रक अपलोड करने के लिए काम में ली थी | किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हमारे RKSMBK समस्या समाधान ग्रुप से अवश्य जुड़ें !

पिछला लेखबाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राज्य स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला
अगला लेखSTARS Project 2023 : TNA आधारित DIKSHA प्रशिक्षण के डायरेक्ट लिंक

Leave a Reply