होम Assessment RKSMBK प्रथम आकलन : समय सारणी एवं दिशा निर्देश

RKSMBK प्रथम आकलन : समय सारणी एवं दिशा निर्देश

0

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहाइंड ग्रेड विद्यार्थियों को स्वयं की कक्षा के स्तर पर लाने के लिए वर्ष में तीन बार कम्पीटेन्सी बेस्ड आकलन के माध्यम से परखा जाना तय किया गया है। इस क्रम में प्रथम आकलन दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2022 तक होगा। आकलन की इस प्रक्रिया के राज्य भर में लयबद्ध एवं समरूप संचालन के लिए कतिपय दिशानिर्देश निम्नानुसार हैं –

संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर प्रश्पनत्रों के पैकेट / बॉक्स पीईईओ वार / यूसीईओ वार प्राप्त होंगे। शालादर्पण पोर्टल से लिए गए डाटा ( तिथि 14.09.2022) के आधार पर यह पैकिंग करवाई गई है अतः उक्त तिथि को जो विद्यालय पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं थे के लिए प्रत्येक जिले में एक अलग पैकेट / बॉक्स होगा जिस पर नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित होगा। नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स को जिला संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर प्राप्त होते ही खोला जाएगा तथा उसमें रखी गई विद्यालयों की सूची का अवलोकन कर उनके पीईईओ / यूसीईओ का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद इन सभी विद्यालयों के समस्त प्रश्नपत्रो के पैकेट्स को संबंधित पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स के साथ टैग कर दिया जाएगा ताकि वितरण दिनांक 31.10.2022 से पहले कोई भी विद्यालय ऐसा न बचे जो कि किसी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप न हो ।

प्रत्येक सीबीईओ व्यक्तिशः स्वयं के परिक्षेत्र क पैकेट / बॉक्स प्राप्त करेंगे, वे इस प्रक्रिया में अपने साथ दो अधिकारी / कार्मिक ला सकते हैं। वे अपने परिक्षेत्र के सभी पीईईओ/यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स प्राप्त करने के साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए उन विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी प्राप्त कर लें जो कि उनके परिक्षेत्र में स्थित हैं तथा शालादर्पण पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं हैं। समस्त सीबीईओ दिनांक 01.11.2022 को अपने परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईओ को प्रश्नपत्र पैकेट / बॉक्स का वितरण करेंगे। वे इसके साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी संबंधित पीईईओ / यूसीईओ को वितरित करेंगे।

प्रत्येक पीईईओ / यूसीईओ दिनांक 01.11.2022 एवं 02.11.2022 को अपने क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों को उनके प्रश्नपत्र एनवेलप वितरित करेंगे। पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में उनके क्षेत्राधीन समस्त राजकीय विद्यालयों हेतु कक्षा 3 से 8 तक के लिए हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों के बंद प्रश्नपत्र पैकेट्स होंगे। पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में रखे गए प्रश्नपत्रों का विवरण बॉक्स के अंदर एक चार्ट / शीट के रूप में प्राप्त होगा जिसकी सहायता से उनका आगे सहजता से वितरण किया जा सकेगा। उनके क्षेत्राधीन स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए कक्षा 3 से 8 तक गणित विषय का प्रश्नपत्र अंग्रेजी माध्यम का उपलब्ध करवाया गया है।

RKSMBK प्रश्न-पत्र वितरण हेतु टाइमलाइन :

क्र.सं.

कार्य का विवरण

दिनांक

1.

जिला संग्रहण केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री की आपूर्ति

20 से 21.10.2022

27 से 28.10.2022

2.

जिला संग्रहण केन्द्रों से सीबीईओ को गोपनीय सामग्री का वितरण

31.10.2022

3.

सीबीईओ से पीईईओ / यूसीईओ को गोपनीय सामग्री का वितरण

01.11.2022

4.

पीईईओ / यूसीईओ से क्षेत्राधीन राजकीय विद्यालयों को गोपनीय सामग्री का वितरण

01 से 02.11.2022

-: परीक्षा कार्यक्रम प्रथम आकलन :-

दिनांक

वार

समयावधि

कक्षा

विषय

03 नवंबर 2022

गुरुवार

10:30 से 11:30

3 से 5

हिंदी

04 नवंबर 2022

शुक्रवार

10:30 से 11:30

3 से 5

अंग्रेजी

05 नवंबर 2022

शनिवार

10:30 से 11:30

3 से 5

गणित

03 नवंबर 2022

गुरुवार

10:30 से 11:30

6 से 8

गणित

04 नवंबर 2022

शुक्रवार

10:30 से 11:30

6 से 8

हिंदी

05 नवंबर 2022

शनिवार

10:30 से 11:30

6 से 8

अंग्रेजी

परीक्षा आयोजन में ध्यान में रखे जाने वाले बिंदु :

  1. परीक्षार्थी एवं शिक्षक परीक्षा की दिनांक और समय का पूरा ध्यान रखें।
  2. कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना नाम तथा रोल नंबर अंकित करेंगे तथा प्रश्पनत्र में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार सही का निशान बनाएंगे
  3. कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र के साथ उपलब्ध करवाई गई ओसीआर शीट पर निर्धारित स्थान पर स्वयं का नाम, कक्षा, रोलनंबर तथा विषय अंकित करेंगे तथा इस शीट में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार सही का निशान बनाएंगे 👉
  4. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र अथवा ओसीआर शीट को मोड़ें नहीं, इसे शिक्षक द्वारा स्कैन किया जाएगा अतएव सीधा रखा जाना है।
  5. आरकेएसएमबीके के अंतर्गत यह प्रथम आकलन स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।
  6. परीक्षा दिवस को एक घंटे के आकलन के पश्चात विद्यालय संचालन निर्धारित समय तक यथावत रहेगा।
पिछला लेखRKSMBK App राज्य स्तरीय वेबिनार : शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें
अगला लेखछात्रवृत्ति, संबल योजना एवं स्कूटी योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ

Leave a Reply