अधिक से अधिक संख्या में इस कोर्स को पूर्ण करें

असिस्टेंट प्रोफेसर कम प्रोग्राम मैनेजर, गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के पत्र के साथ संलग्न डाइरेक्टर जनरल के द्वारा अवगत कराया गया है कि GIDM गुजरात शिक्षा विभाग, GSDMA और यूनिसेफ गुजरात कार्यालय के समन्वय से स्कूल समुदाय की क्षमता निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इस संबंध में, स्कूल सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय स्व- गतिशील, ई-कोर्स को राष्ट्रीय एजेण्डे के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसके पाठ्यक्रम में निम्न पांच मॉड्यूल निर्धारित किए गए है :
1.स्कूल सुरक्षा और संरक्षा के मूल तत्व
2.स्कूल आपदा जोखिम प्रबंधन
3.सुरक्षित शिक्षण सुविधा
4.स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण
5.स्कूल आपदा जोखिम प्रबंधन योजना (SDRMP)
1.स्कूल सुरक्षा और संरक्षा के मूल तत्व
2.स्कूल आपदा जोखिम प्रबंधन
3.सुरक्षित शिक्षण सुविधा
4.स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण
5.स्कूल आपदा जोखिम प्रबंधन योजना (SDRMP)
स्कूल सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय स्व-गतिशील, ई-कोर्स को राष्ट्रीय ऐजेण्डे के अनुरूप तैयार किया गया है। अतः उक्त ऑनलाईन कोर्स हेतु के विद्यालयों में अधिकाधिक शिक्षकों को प्रेरित कराते हुए प्रत्येक विद्यालय में से कम से कम एक शिक्षक प्रशिक्षित हो ऐसा प्रयास जरूर किया जाए | अत: स्कूल सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय स्व- गतिशील, ई-कोर्स में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें
कोर्स में भाग कैसे लें ?
इस कोर्स में भाग लेने के लिए सबसे पहले निम्नांकित वीडियो देखें 👇
अब निम्नलिखित बटन पर क्लिक करके GIDM’s पोर्टल खोल लें
- अब आप ENROLL NOW पर क्लिक करें
- अब जो नया पेज खुलेगा उसमें कोर्स के नाम दिए गए हैं | उनमें से तीसरे कोर्स के तीर के चिह्न पर क्लिक करें
- अब Access बटन पर क्लिक करें
- अब जो पॉप अप आएगा उसमें “Don’t have an account? Create one” पर क्लिक करें और अपना ID एवं पासवर्ड जनरेट करें
- अब पुन: Access बटन पर क्लिक करें और लॉग इन करें और कोर्स को पूर्ण करें
आप कोर्स में भाग लेने के लिए एंड्राइड अथवा iOS एप भी डाउनलोड कर सकते हैं 👇