होम 2023-24 शिक्षक 👨‍🏫👩‍🏫 मंच: भाग 50

शिक्षक 👨‍🏫👩‍🏫 मंच: भाग 50

0

“बेसलाइन आकलन – क्या, क्यों, और कैसे?” सभी शिक्षक साथिओं से निवेदन है के इस वेबिनार को ज़रूर देखें और सम्बंधित प्रश्न पैनेलिस्ट एक्सपर्ट्स से पूछें।

राज्य के समस्त शिक्षकों को इस ऑनलाइन वेबिनार में शामिल होना होगा

शिक्षक मंच अध्यापकों के लिए “शैक्षिक समस्या-समाधान” हेतु एक प्लेटफोर्म है | इस मंच के माध्यम से गुरुजन “राजस्थान के  शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को पटल पर रख सकेंगे तथा शंकाओं का निवारण हो सकेगा |
अध्यापकों की शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु वेबिनार की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तावित है, जिसमें से यह 18वां भाग है | सत्र का आयोजन 📆 दिनांक 11-08-2023 को ⏰ अपराह्न 5:30 बजे से किया जाएगा । जिसमें समस्त शिक्षकों को जुड़ना आवश्यक होगा |
RSCERT विगत समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के लिए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है ताकि शिक्षक फील्ड में आ रही समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें | हाल ही में ब्लॉक स्तर पर भी डिजिटल शिक्षक बनाए गए हैं | ये डिजिटल शिक्षक अपने क्षेत्र में शिक्षकों के लिए उनकी समस्याओं को सुलझाने एवं हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेंगे |
RKSMBK के उपलक्ष में शिक्षक मंच की “शैक्षिक समस्या-समाधान” कार्यशाला में कृपया सत्र समाप्त होने तक बने रहें| शिक्षक अपने प्रश्न लाइव चैट के माध्यम से पूछ सकते हैं…👇
2. समस्त संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत वीडियो के नीचे चल रही लाइव चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखना होगा | इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित “Play” बटन पर क्लिक करें 👇

RKSMBK, RKSMBK Live, RKSMBK Webinar, RKSMBK Webcast, RKSMBK Training, RKSMBK Phase – 3, RKSMBK Assessment 2,

पिछला लेख💥 आज से बदल जाएगा आपका जनाधार कार्ड ! गूगल पे की तरह करेगा काम 😱
अगला लेख⚠️ समस्त संस्था प्रधानों, शिक्षकों, अभिभावकों को आज समग्र शिक्षा की गाइडलाइन के वीडियो आवश्यक रूप से देखने होंगे

Leave a Reply