होम Rajasthan Education Department ⚠️ Staff Teacher Meeting : 28 October 2023

⚠️ Staff Teacher Meeting : 28 October 2023

3058
0

समस्त संस्था प्रधान अपने विद्यालय में 28 अक्टूबर को आकलन सम्बंधित स्टाफ टीचर मीटिंग ज़रूर रखें

विभागीय दिशा-निर्देशानुसार दिनांक : 28 October 2023 को समस्त विद्यालयों में RKSMBKProgram के अंतर्गत होने वाले आकलन-1 की सफलतम क्रियान्विति हेतु स्टाफ टीचर मीटिंग रखनी होगी | इस मीटिंग में आगामी आकलन के सन्दर्भ में विस्तृत चर्च की जानी है |

मीटिंग का एजेंडा :


RKSMBKProgram के अंतर्गत होने वाले आकलन-1 की सफलतम क्रियान्विति हेतु स्टाफ टीचर मीटिंग का एजेंडा निम्नानुसार रहेगा :

100% उपस्थितिसभी अभिभावकों को सूचित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि 100% छात्र परीक्षा में उपस्थित हों
समय सारिणीकक्षा 3-5 और 6-8 की चर्चा के लिए नया टाइम टेबल दीवार पर चिपकाया जाएगा
सीटिंग एलोकेशनग्रेडवार सीटिंग प्लान बनाया जाए एक कक्षा में मल्टी ग्रेड सीटिंग की व्यवस्था की जाए
शिक्षक एलोकेशनशिक्षक वर्ग आवंटन तय किया जाना है। समान विषय के कक्षा शिक्षक को पेपर शिक्षक एलोकेशन की निगरानी नहीं करनी चाहिए (जहां भी संभव हो )
नो चीटिंगनिरीक्षण के दौरान क्या करें और क्या न करें : कम प्रदर्शन पर कोई दंड नहीं, लेकिन चीटिंग करने पर 17 सीसी नोटिस दिए जाएंगे
RKSMBKProgram के अंतर्गत आकलन-1 हेतु स्टाफ टीचर मीटिंग का एजेंडा 

⚠️ समस्त शिक्षकों का RKSMBK एप अपडेट करवाएं :


Play store Update

RKSMBK App गूगल के एप स्टोर यानी कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | हर शिक्षक का साथी कहे जाने वाले इस RKSMBK App को अपडेट / डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें | 👇



APK Update

यदि आपके पास MI Note 4 जैसा डिवाइस है या किसी कारण से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आप निम्नलिखित लिंक से सीधे ही apk फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि पहले से एप इंस्टाल है तो आप इसे निम्नांकित APK फाइल से अपडेट भी कर सकते हैं | इसके लिए आप निम्नांकित Install App बटन पर क्लिक करें 👇

अक्सर पूछे गए प्रश्न :
Q. यदि संस्था प्रधान अनुपस्थित हो तो क्या करें ?
A. यदि संस्था प्रधान अनुपस्थित हैं तो इस मीटिंग का आयोजन Remediation प्रभारी करेंगे |
Q. इस मीटिंग में किस विषय पर चर्चा की जानी है ?
A. मीटिंग में चर्चा के बिंदु ऊपर सारणी में दर्शाए गए हैं |

Leave a Reply