होम Rajasthan ⚠️ आचार संहिता में कार्यग्रहण के संबंध में अत्यंत महत्वपूर्ण : नवचयनित...

⚠️ आचार संहिता में कार्यग्रहण के संबंध में अत्यंत महत्वपूर्ण : नवचयनित साथी अवश्य पढ़ें

2202
0

लेवल-1 एवं लेवल-2 के अध्यापक साथियों के कार्यग्रहण के समय आवश्यक बिंदु

प्यारे मित्रों नमस्कार !
एक भविष्य निर्माता के रूप में चयनित होने पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |
प्यारे साथियों, आपको जिला आवंटन के पश्चात् विद्यालय चयन का अवसर काउन्सलिंग के माध्यम से प्राप्त हो रहा है | अधिकांश जिलों में लेवल-1 के साथियों को विद्यालय आवंटित किये जा चुके हैं | वहीं कुछ जिलों में विद्यालय आवंटन की यह प्रक्रिया अंतिम दौर में है | इस प्रक्रिया को 24 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा | अधिकांश जिलों में 25 सितंबर को जिला स्थापना समितियों की बैठक के बाद आपके पदस्थापन आदेश जारी किये जायेंगे | समस्त नवचयनित शिक्षक साथियों के पदस्थापन आदेश 26 सितंबर को जारी करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है | पदस्थापन आदेश के उपरान्त आपको ब्लॉक वार नियुक्ति आदेश प्रदान किये जायेंगे | इन नियुक्ति आदेशों के साथ आपको आपके चयनित विद्यालय के PEEO द्वारा कार्यग्रहण करवाया जाएगा | आइये विस्तार से जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े…

नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु : जिला स्थापना समितियों की बैठक के बाद आपके पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे इसके अगले ही दिन आपके ब्लॉक द्वारा आपके नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के लिए आपके पास आपके डॉक्यूमेंट की फाइल, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस द्वारा सत्यापन प्रमाण पत्र तथा दो गजेटेड अधिकारियों द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र भी होने आवश्यक है। इन सब के अभाव में आपको नियुक्ति आदेश प्रदान नहीं किए जाएंगे अतः आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त दस्तावेज तैयार रखें ।

⚠️ Joining Application !
नवचयनित शिक्षक साथियों को कार्यग्रहण करने हेतु निम्नानुसार दो प्रार्थना पत्र लिखने होंगे | आपकी सुविधा के लिए हमने प्रार्थना पत्रों की PDF तैयार कर उपलब्ध करवा दी है जिसे आप सीधे ही प्रिंट कर सकते हैं | डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें , 👇

☝️ PEEO कार्यालय में कार्यग्रहण हेतु प्रार्थना पत्र

विद्यालय में कार्यग्रहण हेतु प्रार्थना पत्र👇

आचार संहिता में कार्यग्रहण

जैसा कि आपको विदित ही है कि आज दिनांक 09-10-2023 को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजस्थान राज्य में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अतः ऐसे समय में सामान्यतः कार्मिकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन पर रोक रहती है। किंतु यदि आपके पदस्थापन आदेश जारी हो चुके हैं तो आप संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय को निम्नानुसार प्रार्थना पत्र प्रेषित कर कार्यग्रहण हेतु अनुमति प्राप्त कर सकते हैं 👇

☝️ उक्त प्रार्थना पत्र को आप अपने DDO द्वारा अग्रेषित करवा कर ही प्रेषित करें।

आखिर क्या है मध्याह्न पूर्व में कार्यग्रहण करने का गणित ?
तृतीय श्रेणी अध्यापकों की वरिष्ठता उनके कार्यग्रहण की दिनांक एवं समय पर निर्भर करती है। यदि एक ही दिन में राम और श्याम कार्य ग्रहण करते हैं जिनमें से राम मध्याह्न पूर्व में तथा श्याम मध्याह्न पश्चात् कार्यग्रहण करता है तो उनके कार्यकाल में निम्नानुसार अंतर रहेगा :
राम श्याम से वरिष्ठ रहेगा।
राम को कार्यग्रहण करने की दिनांक का वेतन देय होगा किंतु श्याम को नहीं।
राम का प्रोबेशन कार्यग्रहण की दिनांक को पूर्ण हो जाएगा लेकिन श्याम का प्रोबेशन कार्यग्रहण की अगली दिनांक को पूरा होगा।
इसी प्रकार से आकस्मिक अवकाश (केवल प्रोबेशन में), पदोन्नति तथा एसीपी पर भी प्रभाव रहेगा।

हस्ताक्षर करते समय ध्यातव्य बिंदु : कार्यग्रहण करने के उपरान्त आपके विद्यालय की कर्मचारी उपस्थिति पंजीका में आपका नाम लिखा जाएगा | तथा आपके कार्यग्रहण दिवस के हस्ताक्षर आपसे करवा लिए जायेंगे | अगले दिन से आपको विद्यालय समय के अनुसार ही आगमन एवं प्रस्थान समय लिखकर हस्ताक्षर करने होंगे | आपके हस्ताक्षर हिंदी भाषा में ही करें | जहां तक संभव हो हस्ताक्षर सरल ही रखें| इसका लाभ (यहाँ लिखकर नहीं बताया जा सकता है) आपको भविष्य में प्राप्त होगा | यही हस्ताक्षर आपको आपकी सेवा-पुस्तिका अभिलेख (Service Book) में भी करने होंगे | कृपया ध्यान दें की एक बार हस्ताक्षर कर देने के उपरान्त इसे बदलने के लिए आपको विभागीय प्रक्रिया से गुजरना होगा अत: अपने हस्ताक्षर सोच-समझकर ही निर्धारित करें |

सेवा पुस्तिका एवं व्यक्तिगत फाइल : आपके कार्यग्रहण के उपरान्त आपकी सेवा-पुस्तिका अभिलेख (Service Book) का संधारण भी आपके DDO (आहरण-वितरण अधिकारी) द्वारा किया जाएगा | इसके साथ ही Personal File – PF भी संधारित की जायेगी जिसमें आपके समस्त व्यक्तिगत दस्तावेज रहेंगे| ये दोनों अभिलेख आपके सेवा-पर्यंत तक रहेंगे अत: आपसे निवेदन है कि दोनों ही चीजें आप उच्च गुणवत्ता की खरीद कर लायें | फाइल स्प्रिंग वाली हार्ड कवर कोबरा फाइल ही चुनें | सेवा पुस्तिका में आपके द्वारा लिए गए विभिन्न अवकाशों, वेतन वृद्धि, पदोन्नति, कार्यवाहियों आदि का ब्यौरा भी दर्ज होता रहेगा | जो भी इन्द्राज सेवा-पुस्तिका अभिलेख (Service Book) में किया जाएगा उसके सुसम्मत दस्तावेज भी आपकी व्यक्तिगत फाइल – PF में लगाए जाते रहेंगे |

इसके आलावा शालादर्पण पोर्टल पर ID जनरेट करना, पेमेनेजर पर विवरण दर्ज करना समेत तमाम अपडेट एवं जानकारियाँ आपकी अपनी शिक्षक साथी CCE Guru द्वारा आपको टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप पर प्राप्त होंगे | यदि आपको कभी भी कोई समस्या या परेशानी हो तो नि:संकोच होकर गूगल पर CCE Guru सर्च करना आपको समाधान उपलब्ध हो ही जाएगा | आपके लिए टेलीग्राम पर हमारा एक ग्रुप “शिक्षा समस्या समाधान” भी है जिसमें आप अपनी परेशानियां हमसे साझा कर सकते है.

Leave a Reply