Urgent webinar regarding school uniform stitching amount DBT
राज्य के समस्त CDEOs, DEOs, ADPCs, CBEOs, PEEOs एवं UCEEO को इस ऑनलाइन वेबिनार में शामिल होना होगा

मुख्यमंत्री नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं के लिए दो-दो गणवेश का नि:शुल्क वितरण दिनांक 29 नवंबर 2022 को प्रारंभ किया गया था | समस्त विद्यालयों में गणवेश का नि:शुल्क वितरण अधिकांशत: किया जा चुका है | अब नि:शुल्क गणवेश की सिलाई हेतु राज्य सरकार द्वारा वहन राशि का हस्तांतरण सीधे ही लाभार्थी के खाते में (DBT – Direct Beneficiary Transfer) के माध्यम से किया जाना है | इस बाबत Live सत्र का आयोजन 📆 दिनांक 23-12-2022 को ⏰ मध्याह्न 12:15 बजे से किया जाएगा । जिसमें राज्य के समस्त CDEOs ,DEOs, ADPCs, CBEOs, PEEOs एवं UCEEO को जुड़ना आवश्यक होगा |
इस सत्र का आयोजन RCScE द्वारा किया जा रहा है | RCScE राशि के ऑनलाइन हस्तांतरण में आने वाली संभावित समस्याओं को दूर करने के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है ताकि समस्त अधिकारी अपने स्तर पर की जाने वाली क्रियात्मक प्रणाली एवं ऑनलाइन DBT प्रणाली की आसन्न समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें |
ऑनलाइन DBT प्रणाली के उपलक्ष में RCScE की प्रणाली एवं समाधान कार्यशाला में कृपया सत्र समाप्त होने तक बने रहें| अधिकारी गण अपने प्रश्न लाइव चैट के माध्यम से पूछ सकते हैं…
समस्त अधिकारी गण इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत वीडियो के नीचे चल रही लाइव चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखें | इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करके Open करें 👇
☝️उपरोक्त बटन पर क्लिक करके भी आप अपना नाम, पद, पदस्थापन स्थान आदि लिख सकते हैं |