Home Assessment RKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 17

RKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 17

637
1

RKSMBK, RKSMBK Live, RKSMBK Webinar, RKSMBK Webcast, RKSMBK Training, RKSMBK Phase – 3, RKSMBK Assessment 2,

राज्य के समस्त शिक्षकों को इस ऑनलाइन वेबिनार में शामिल होना होगा

शिक्षक मंच अध्यापकों के लिए “शैक्षिक समस्या-समाधान” हेतु एक प्लेटफोर्म है | इस मंच के माध्यम से गुरुजन “राजस्थान के  शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को पटल पर रख सकेंगे तथा शंकाओं का निवारण हो सकेगा |
अध्यापकों की शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु वेबिनार की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तावित है, जिसमें से यह 17वां भाग है | सत्र का आयोजन 📆 दिनांक 16-12-2022 को ⏰ अपराह्न 5:30 बजे से किया जाएगा । जिसमें समस्त शिक्षकों को जुड़ना आवश्यक होगा |
RSCERT विगत समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के लिए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है ताकि शिक्षक फील्ड में आ रही समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें | हाल ही में ब्लॉक स्तर पर भी डिजिटल शिक्षक बनाए गए हैं | ये डिजिटल शिक्षक अपने क्षेत्र में शिक्षकों के लिए उनकी समस्याओं को सुलझाने एवं हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेंगे |
RKSMBK के उपलक्ष में शिक्षक मंच की “शैक्षिक समस्या-समाधान” कार्यशाला में कृपया सत्र समाप्त होने तक बने रहें| शिक्षक अपने प्रश्न लाइव चैट के माध्यम से पूछ सकते हैं…👇
2. समस्त संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत वीडियो के नीचे चल रही लाइव चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखना होगा | इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित “Play” बटन पर क्लिक करें 👇

अपना नाम, पद एवं पदस्थापन स्थान यहाँ लिखें 👇

यदि उपरोक्त लाइव चैट में आप अपना नाम नहीं लिख पा रहे हों तो कृपया निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 ☝️उपरोक्त बटन पर क्लिक करके भी आप अपना नाम, पद, पदस्थापन स्थान आदि लिख सकते हैं |
इस वेबिनार में Zoom के माध्यम से जुड़ने के लिए पासवर्ड 0 से 9 तक यानी कि 0123456789 है | इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित “Open”बटन पर क्लिक करें 👇

महत्वपूर्ण एवं उपयोगी लिंक 👇





1 COMMENT

Leave a Reply to RKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 18Cancel reply