होम RKSMBK RKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 7

RKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 7

0

राज्य के समस्त शिक्षकों को इस ऑनलाइन वेबिनार में शामिल होना होगा 

शिक्षक मंच अध्यापकों के लिए “शैक्षिक समस्या-समाधान” हेतु एक प्लेटफोर्म है | इस मंच के माध्यम से गुरुजन “राजस्थान के  शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को पटल पर रख सकेंगे तथा शंकाओं का निवारण हो सकेगा | अध्यापकों की शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु वेबिनार की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तावित है, जिसमें से यह प्रथम भाग है | सत्र का आयोजन 📆 दिनांक 06-10-2022 को ⏰ अपराह्न 4:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा । जिसमें समस्त शिक्षकों को जुड़ना आवश्यक होगा | RSCERT विगत समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के लिए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है ताकि शिक्षक फील्ड में आ रही समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें | हाल ही में ब्लॉक स्तर पर भी डिजिटल शिक्षक बनाए गए हैं | ये डिजिटल शिक्षक अपने क्षेत्र में शिक्षकों के लिए उनकी समस्याओं को सुलझाने एवं हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेंगे |
RKSMBK के उपलक्ष में शिक्षक मंच की “शैक्षिक समस्या-समाधान” कार्यशाला में कृपया सत्र समाप्त होने तक बने रहें… इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित “Play” बटन पर क्लिक करें 👇

महत्वपूर्ण एवं उपयोगी लिंक 👇





पिछला लेखहिंदी बारहखड़ी के लिए बिंदु मिलान कार्यपत्रक / Dot to Dot Worksheets for Hindi Barahkhadi
अगला लेखRKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 8

Leave a Reply