होम बिना श्रेणी Send MDM Daily and Monthly SMS by MDM App

Send MDM Daily and Monthly SMS by MDM App

1

अब एप से करें MDM के दैनिक एवं मासिक SMS : MDM का डेटा एकत्रित करने के लिए NIC का एप जारी




नवीन सत्र के प्रारंभ से ही कुछ पोषाहार प्रभारियों को MDM के दैनिक SMS भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | कुछ के मोबाइल में सेंडिंग फेल्ड का मेसेज आ रहा है तो कुछ के एरर आ रही है | ऐसे में आपकी समस्या को दूर करने के लिए NIC ने एंड्राइड आधारित एप प्रस्तुत किया है|
इस एप के माध्यम से न सिर्फ आप दैनिक बल्कि मासिक सूचना भी अपडेट कर सकेंगे | यदि आपको नंबर बदलना है तो भी आप केवल कुछ क्लिक से अपने नंबर भी चेंज कर पायेंगे | इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें  👇


👆 इस लिंक पर क्लिक करने के बाद प्ले स्टोर खुलेगा | अब आपको हरे रंग के इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है | कुछ समय में एप इंस्टाल हो जायेगी | अब Open पर क्लिक करें | एप को कुछ आवश्यक परमिशन जैसे SMS आदि में Allow पर क्लिक करें |अब फ़ोन पर एप की होम स्क्रीन खुल जायेगी | अब पेंसिल ✏️ के निशान पर क्लिक करना है | अब आपको अपना राज्य चुनकर Change State बटन पर क्लिक करने पर आपके राज्य का डाटा दिखने लग जाएगा |

MDM एप में लॉग इन करना :

इस एप में लॉग इन करने के लिए मेन मेन्यु 🟰 पर क्लिक करें 
अब सबसे नीचे 🗝️ Login पर क्लिक करें 
अब पहले बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर लिखें 
दूसरे बॉक्स में आप पासवर्ड लिखें 
आपका पासवर्ड आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर @123 है |
This is the first Paragraph
पिछला लेखEWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें ?
अगला लेखराजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम : कार्यपुस्तिका

1 टिप्पणी

Leave a Reply