अब एप से करें MDM के दैनिक एवं मासिक SMS : MDM का डेटा एकत्रित करने के लिए NIC का एप जारी
.jpg?resize=320%2C183&ssl=1)
नवीन सत्र के प्रारंभ से ही कुछ पोषाहार प्रभारियों को MDM के दैनिक SMS भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | कुछ के मोबाइल में सेंडिंग फेल्ड का मेसेज आ रहा है तो कुछ के एरर आ रही है | ऐसे में आपकी समस्या को दूर करने के लिए NIC ने एंड्राइड आधारित एप प्रस्तुत किया है|
इस एप के माध्यम से न सिर्फ आप दैनिक बल्कि मासिक सूचना भी अपडेट कर सकेंगे | यदि आपको नंबर बदलना है तो भी आप केवल कुछ क्लिक से अपने नंबर भी चेंज कर पायेंगे | इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇
👆 इस लिंक पर क्लिक करने के बाद प्ले स्टोर खुलेगा | अब आपको हरे रंग के इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है | कुछ समय में एप इंस्टाल हो जायेगी | अब Open पर क्लिक करें | एप को कुछ आवश्यक परमिशन जैसे SMS आदि में Allow पर क्लिक करें |अब फ़ोन पर एप की होम स्क्रीन खुल जायेगी | अब पेंसिल ✏️ के निशान पर क्लिक करना है | अब आपको अपना राज्य चुनकर Change State बटन पर क्लिक करने पर आपके राज्य का डाटा दिखने लग जाएगा |
MDM एप में लॉग इन करना :
इस एप में लॉग इन करने के लिए मेन मेन्यु 🟰 पर क्लिक करें
अब सबसे नीचे 🗝️ Login पर क्लिक करें
अब पहले बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर लिखें
दूसरे बॉक्स में आप पासवर्ड लिखें
आपका पासवर्ड आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर @123 है |
This is the first Paragraph
–
[…] यदि SMS नहीं जा रहा है तो कृपया MDM के Android App का उपयोग करें […]