होम B.Ed. विद्या संबल योजना : विवरण, रिक्तियां, आवेदन पत्र एवं मानदेय

विद्या संबल योजना : विवरण, रिक्तियां, आवेदन पत्र एवं मानदेय

1

Vidya Sanblan Yojna kya hai, Vidya Sanblan Yojna Vigyapti, Vidya Sanblan Yojna full detail, Vidya Sanblan Yojna Blank post, Vidya Sanblan Yojna me aavedan kaise kare, Vidya Sanblan Yojna interview, Vidya Sanblan Yojna Application Form

विद्या संबल योजना : वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है। उक्त योजना के तहत लगाए जाने वाले शिक्षकों के पदों/ योग्यताए / शर्तें और प्रक्रिया निम्नानुसार होगी 👇

विद्या सम्बल योजना के तहत लगाए जाने वाले पद एवं योग्यताऐं :

क्र.सं.

पद का नाम

योग्यता

1.

व्याख्याता ( विभिन्न विषय)

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार

2.

वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)

3.

अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय )

राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार

4.

अध्यापक लेवल-1

5.

प्रयोगशाला सहायक

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार

6.

शारीरिक शिक्षा शिक्षक

नोट: 1. गेस्ट फैकल्टी हेतु न्युनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार होगी।

  1. विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत / निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे।
  2. सेवा निवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते उसके आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो । परन्तु अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी।
  3. सेवा निवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।
  4. भाषा विषयों को छोड़कर शेष विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु संबंधित पद व विषय के लिए संबंधित सेवा नियमों में प्रावधानित न्यूनतम शेक्षणिक वांछित अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की जानी अनिवार्य होंगी।

आवेदन प्रक्रिया – किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, जो उस पद की पात्रता रखते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विभाग द्वारा निर्धारित की गई समय-सारणी के अनुसार अंतिम तिथि तक विद्यालय समय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशः विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे ।

वरीयता का निर्धारण – विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य/पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

क्र.सं.

पद का नाम

मानदेय प्रति घंटा

अधिकतम मासिक मानदेय

1.

व्याख्याता

( विभिन्न विषय)

400

30000

2.

वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)

350

25000

3.

अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय )

300

21000

4.

अध्यापक लेवल-1

5.

प्रयोगशाला सहायक

6.

शारीरिक शिक्षा शिक्षक

It’s Hot 🔥
विद्या संबल योजना हेतु आवेदन पत्र निम्नांकित “Download”  बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें 👇

नियम तथा शर्तें :

। चयनित अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के पद पर लगाए जाने हेतु दिए गए प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी तथा प्राचार्य / पीईईओ द्वारा नियत किए गए दिनांक व समय पर वे कार्य करने उपस्थित होंगे।
|| निर्धारित अंतिम तिथि तक सहमति नहीं दिए जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।
||| गेस्ट फैकल्टी के रूप में सत्रांत अथवा नियमित प्रक्रिया से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक के लिए पूर्णतः अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।
IV गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए गए निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशा-निर्देशों के अध्यधीन रखा जायेगा, जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 30.03.2021 में वर्णित हैं।
V गेस्ट फैकल्टी के कार्य का नियमित अवलोकन प्राचार्य / पीईईओ द्वारा किया जाएगा। निम्न कार्यकुशलता, दुराचरण, अनियमितता या कार्य से अनुपस्थिति की दशा में प्राचार्य / पीईईओ द्वारा बिना कारण बताए गैस्ट फैकल्टी के रूप में विमुक्त कर दिया जाएगा।

क्र.सं..

दिनांक

निर्धारित कार्यक्रम

1.

01.11.2022 तक

कार्यक्रम विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन

2.

02 से 04.11.2022

(विद्यालय समय में)

आवेदन की तिथि

3.

05.11.2022

प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)

4.

07.11.2022

पात्रता की जाँच करना

वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना

5.

09.11.2022

आपत्तियाँ मांगना

6.

10.11.2022

अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)

7.

11.11.2022

मूल दस्तावेजों की जाँच करना

8.

12.11.2022

आदेश जारी करना

9.

19.11.2022

कार्यग्रहण की अंतिम तिथि

विद्या संबल योजना के अंतर्गत जिलेवार रिक्तियाँ :

क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
1.AjmerDownload
2.AlwarDownload
3.BanswaraDownload
4.BaranDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
5.BarmerL1 & L2
Barmer Sec Set
6.BharatpurRoopbas
7.BhilwaraDownload
8.BikanerDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
9.BundiDownload
10.ChittorgarhDownload
11.ChuruDownload
12.DausaDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
13.DholpurDownload
14.DungarpurDownload
15.HanumangarhDownload
16.JaipurDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
17.JaisalmerDownload
18.JaloreDownload
19.JhalawarDownload
20.JhunjhunuDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
21.JodhpurDownload
22.KarauliElementary Toda
Secondary Toda
23.KotaDownload
24.NagaurDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
25.PaliDownload
26.PratapgarhDownload
27.RajsamandDownload
28.Sawai MadhopurDownload
क्र.सं.जिलारिक्तियों का विवरण
29.SikarDhod
Neem Ka Thana
Piprali
Dataramgarh
30.SirohiDownload
31.Sri GanganagarDownload
32.TonkDownload
33.UdaipurDownload
पिछला लेखRKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 10
अगला लेख🔥Pre D.El.Ed. Exam 2022 : Upward Result Available Now !

1 टिप्पणी

Leave a Reply