होम Live RKSMBK एप्प📱के तीसरे चरण का लॉन्च : JD से लेकर संस्था प्रधान...

RKSMBK एप्प📱के तीसरे चरण का लॉन्च : JD से लेकर संस्था प्रधान एवं शिक्षक स्तर तक online वेबिनार

0

राज्य के समस्त JD, CDEO, CBEO, PEEO, संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को इस ऑनलाइन वेबिनार में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा 

शिक्षक मंच अध्यापकों के लिए “शैक्षिक समस्या-समाधान” हेतु एक प्लेटफोर्म है | इस मंच के माध्यम से गुरुजन “राजस्थान के  शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को पटल पर रख सकेंगे तथा शंकाओं का निवारण हो सकेगा |
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत वेबिनार की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तावित है, जिसमें से यह तीसरा भाग है |
सत्र का आयोजन : 
📆 दिनांक 28-11-2022 को
⏰ अपराह्न 5:30 से 6:15 बजे तक

जिसमें समस्त JD, CDEO, CBEO, PEEO, संस्था प्रधान तथा शिक्षकों को जुड़ना अनिवार्य होगा |
RSCERT विगत समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए JD, CDEO, CBEO, PEEO, संस्था प्रधान तथा शिक्षकों के आमुखीकरण के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है ताकि शिक्षकों को फील्ड में बेहतर मार्गदर्शन मिल सकें | इस ऑनलाइन वेबिनार की अध्यक्षता निदेशक महोदय स्वयं करेंगे |

1. समस्त JD, CDEO, CBEO तथा PEEO महोदय के लिए इस वेबिनार का पासवर्ड 0 से 9 तक यानी कि 0123456789 है | इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित “Open”बटन पर क्लिक करें 👇

2. समस्त संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत वीडियो के नीचे चल रही लाइव चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखना होगा | इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित “Play” बटन पर क्लिक करें 👇


यदि उपरोक्त लाइव चैट में आप अपना नाम नहीं लिख पा रहे हों तो कृपया निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 ☝️उपरोक्त बटन पर क्लिक करके भी आप अपना ना, पद, पदस्थापन स्थान आदि लिख सकते हैं |

महत्वपूर्ण एवं उपयोगी लिंक 👇





पिछला लेखRKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 15
अगला लेखCM Live : मुख्यमंत्री बाल गोपाल एवं यूनिफ़ॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ समारोह

Leave a Reply