होम Rajasthan Transfer 2023 : Most Urgent

Transfer 2023 : Most Urgent

1

सत्र 2023 में स्थानान्तरण चाहने वाले शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

*CM Gehlot देंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स को तोहफा, ट्रांसफर लिस्ट की नई गाइडलाइन हुई तैयार*लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। क्योंकि सरकार पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादले करवाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। शिक्षा मंत्री से भी मांग की जा रही थी।लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। क्योंकि सरकार पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादले करवाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। शिक्षा मंत्री से भी मांग की जा रही थी। लेकिन इसके बावजूद सरकार ने इनके तबादलों को लेकर कोई फार्मूला तय नहीं किया गया। अब सरकार ने इनका तबादला करने की तैयारी शुरू की है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर निदेशालय ने 21 बिंदुओं की गाइडलाइन बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा है।मंत्री-विधायकों की डिजायर के अलावा गाइडलाइन के 21 बिंदुओं को पूरा करने वाले शिक्षकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि जून में तबादलों से रोक हटने के साथ शिक्षकों से आवेदन मांगे जाएंगे। जिला बदलने के लिए वर्तमान जिले में 5 साल की नौकरी अनिवार्य होगी। इसके साथ ही 3 साल के रिजल्ट को भी देखा जाएगा। न्यून परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों को तबादलों में मौका नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि यह गाइडलाइन लेवल-1, लेवल-2, प्रबोधक, पीटीआई, लाइब्रेरियन सहित ग्रेड थर्ड प्रयोगशाला सहायक पर लागू होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2018 के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं।इनको मिलेगी वरीयता- दिव्यांग, बीमार और विधवा शिक्षकों को वरीयता मिलेगी- लगातार 3 वर्ष तक जिन स्कूलों के द्वारा 5वीं और आठवीं के लिए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की गई है। इस पूर्ण अवधि में स्कूलों में लेवल-1 व 2 को उनके इच्छित स्थान में स्थानांतरण की प्राथमिकता दी जाएगी।- पूर्णत: दिव्यांग शिक्षक, गंभीर बीमार शिक्षक, गंभीर बीमार पति, पत्नी आश्रित बच्चे जिन्हें मेडिकल सहायता की विशेष आवश्यकता।- विधवा, परित्यक्ता, वर्तमान में सेवारत सैनिकों की पत्नियां।यह भी पढ़ेंसीएम गहलोत की फ्री बिजली के मास्टर स्ट्रोक पर भारी पड़े ‘दो कनेक्शन’इन पैरामीटर को करना होगा पूरा- पद विरुद्ध नहीं होंगे ट्रांसफर, स्थानांतरण समान पद व विषय के ही।- जिनकी 6(3) की कार्रवाई हो चुकी है उनके अंतर जिला तबादले संबंधित डीईओ माध्यमिक करेंगे।- पंचायत राज विभाग के अधीन शिक्षक जिन्हें 6(3) के तहत शिक्षा विभाग में स्थानांतरित नहीं किया गया है इनका तबादला पंचायत राज विभाग के सक्षम अधिकारी करेंगे।- परिवीक्षा काल में स्थानांतरण नहीं होंगे।

पिछला लेख🔥Declared ! : Class 5 Result 2023 is now Available !
अगला लेखPTI Recruitment Result Download Now !

1 टिप्पणी

Leave a Reply