होम B.Ed. छात्रवृत्ति, संबल योजना एवं स्कूटी योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ

छात्रवृत्ति, संबल योजना एवं स्कूटी योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ

0

राजस्थान सरकार द्वारा स्कूटी, सहयोग राशि, छात्रवृत्ति एवं बीएड संबल योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं | इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | इन समस्त योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करने होंगे | यह एक समयबद्ध प्रक्रिया है, जिसका टाइमफ्रेम 20 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 है | योजनाओं के नाम निम्नानुसार हैं –

क्र.

सं.

योजनाओं के नाम

1.

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

2.

विधवा / परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड) संबल योजना

3.

देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना

4.

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना :-

* उच्च शिक्षा विभाग-12वीं उतीर्ण (सभी वर्ग की छात्राओं हेतु)

* अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु

* सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC) की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु

* अल्प संख्यक वर्ग की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु

* अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु

* अनुसूचित जनजाति (ST) की 10वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु

* विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु

उपरोक्त योजनायें विभिन्न विभागों के तत्वावधान में चलाई जा रही हैं जिनमें उच्च शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग समिलित है ।

● विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन करते समय उठाए जाने वाले कदम

विद्यार्थियों को छात्रवृतियों हेतु आनलाईन आवेदन पत्र करते समय निम्न दस्तावेज / सूचनाऐं तैयार रखना आवश्यक होगा –
• जनआधार आई.डी अथवा जनआधार पंजीकरण संख्या मय रसीद आधार संख्या अथवा आधार पंजीकरण संख्या मय रसीद
• स्वयं के बैंक खाते की जानकारी बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड, एम.आई.सी. आर. कोड, बैंक शाखा
• शैक्षणिक संस्थान का नाम जहां विद्यार्थी अध्ययनरत है। ।
• पाठ्यक्रम का नाम जिसमें विद्यार्थी अध्ययनरत है ।
• वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश का दिनांक
• मदवार फीस की रसीद संख्या दिनांक एवं मदवार राशि का विवरण

● आवेदन कैसे करें ?

उच्च शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जारी स्कूटी, सहयोग राशि, छात्रवृत्ति एवं बीएड संबल योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी को स्वयं अथवा ई-मित्र की सहायता से करना होगा । ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नांकित “Open Now” बटन पर क्लिक करें 👇

● एसएसओ प्रोफाइल अपडेट की प्रक्रिया

• विद्यार्थियों द्वारा अपना छात्रवृति प्रोफाइल पंजीकृत करने से पूर्व अपना एसएसओ आईडी प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक होगा।
• इसमें विद्यार्थियों को अपना जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, जनआधार आईडी, आधार नम्बर आदि सूचना आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी।
• इसके अभाव में विद्यार्थी अपनी छात्रवृति प्रोफाइल पंजीकृत नहीं कर पाएगें ।
• एसएसओ आईडी प्रोफाइल एवं छात्रवृति प्रोफाइल विद्यार्थियों को केवल एक बार ही तैयार करनी होगी, इसके आधार पर ही विद्यार्थियों द्वारा आगामी वर्षों में छात्रवृति अथवा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं हेतु आवेदन कर सकेगें।

● आवेदन की प्रक्रिया

• सर्वप्रथम विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु अपना पंजीकरण करेगा।
• छात्र को USER ID AND PASSWORD जारी हो जायेगा (जिससे वह भविष्य में कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा व आगे भी किसी पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेगा।
• तत्पश्चात् विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करेगा, जिसमें समस्त आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से भरनी होगी।
• विद्यार्थी द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल पर अपलोड किये जाना अनिवार्य होगा।
• समस्त आवश्यक जानकारी अपडेट करने एवं दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करने के पश्चात् विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र लॉक / सेव किया जाना अनिवार्य है।
• यदि विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक संस्थान का नाम पोर्टल पर दिखाई नहीं देता है तो उन्हें सर्वप्रथम अपने शैक्षणिक संस्थान में सम्पर्क कर उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना👉Know More👈
देवनारायण छात्रा स्‍कूटी वितरण एवं प्रोत्‍साहन राशि योजना👉Know More👈
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना नियम 2020👉Know More👈
विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना👉Know More👈
विमुक्त, घुमुन्तु व अर्द्धघुमुन्तु समुदायों की छात्राओं हेतु कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 के नियम एवं दिशा-निर्देश 👉Know More👈
Steps of Filling Online Scholarship Form👉Know More👈
पिछला लेखRKSMBK प्रथम आकलन : समय सारणी एवं दिशा निर्देश
अगला लेखRKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 9

Leave a Reply